जय सुर्यदेवी माँ मांडोदेवी का स्वयभू मंदिर,गोरेगांव तहसील गोंदिया जिला (महाराष्ट्र)
माँ मांडोदेवी का स्वयभू मंदिर की काफी मान्यता है जो की गोंदिया (महाराष्ट्र) जिले के गोरेगांव तहसील से 15 कि मी दूर देवरी मार्ग में स्थित है.
माँ ने यहां स्थित विशाल पहाड़ को दो भागो में तोड़ कर स्वय स्थापित हुई हैसाथ ही इसी पहाड़ के निचे के भूभाग में भी माता जी की गुफा है
नवरात्र में यहां बहुत बड़ा मेला लगता है
मंदिर में महालक्छमी , महासरस्वती तथा महाकाली की स्वय प्रकट हुई मूर्ति स्थापित है
यहां का पूरा परिसर हरे भरे घने जंगलो में बसा होने से शुद्ध प्राकृतिक वातावरण मे पर्यटन और माँ के दर्शन के लिए भक्तो का रोजाना हजारो की संख्या में आना जाना लगा रहता है
माँ मांडो देवी का यह स्वयभू मंदिर का दर्शनीय स्थल लोगो के आकर्षण का केंद्र है जहा पर आसपास से लोग पहुचकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते है.
यहां तक पहुच ने हेतु सड़क मार्ग उपलब्ध है.
Suryadeo Temple and Mando Devi Temple are in Goregaon Taluka, 25 km from Gondia.
ReplyDelete